महाराजगंज, फरवरी 26 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। बचपन प्ले स्कूल नौतनवा के बच्चों ने शिवरात्रि पर्व को धूमधाम से सेलिब्रेट किया। इस दौरान बच्चों ने शिव पार्वती की झांकी प्रस्तुत कर उनका आशीष प्राप्त किया। बच्चों को शिवरात्रि पर्व के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए भगवान शिव के कई अन्य नाम से भी परिचय कराया गया। डायरेक्टर अंजली ने बच्चों को शिवरात्रि के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि भगवान शिव की महिमा अपार है। भगवान शिव को शंकर, भोलेनाथ, महादेव, महाकाल, शिव, नीलकंठ आदि के नाम से भी पुकारा जाता है। अंजलि ने बच्चों को भगवान शिव के प्रति जानकारी देते हुए बताया कि भगवान शिव हमारी प्रेरणा है। हमें उनके जीवन से दया, करुणा, त्याग , दान आदि सीखना चाहिए। अंजलि ने बताया कि इस तरह के आयोजन के जरिए बच्चे शिक्षा व संस्कार दोनों सीखने का...