बलरामपुर, जनवरी 15 -- बलरामपुर, संवाददाता। दिव्यांग बच्चों को शिक्षा, उपचार और समुचित देखभाल उपलब्ध कराने के उद्देश्य से दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा चालू वित्तीय वर्ष में शहर के मुहल्ला खलवा स्थित ठाकुर द्वारा के पास "बचपन डे सेंटर" का संचालन किया जा रहा है। यह केंद्र विशेष रूप से तीन से सात वर्ष आयु वर्ग के दिव्यांग बच्चों के सर्वांगीण विकास को ध्यान में रखकर स्थापित किया गया है। यहां कुल 80 बच्चों के पंजीकरण की क्षमता है, जिसमें अब तक 68 दिव्यांग बच्चों का पंजीकरण किया जा चुका है। जिला दिव्यांगजन एवं सशक्तीकरण अधिकारी तनुज त्रिपाठी ने बताया कि अभी तक लगभग 60 बच्चों का पंजीयन पूर्ण हो चुका है, जिनमें से करीब 45 बच्चे नियमित रूप से केंद्र में आकर शिक्षा और उपचार की सुविधाओं का लाभ ले रहे हैं। इस केंद्र में न केवल शहर बल्कि 10 से 12 ...