अलीगढ़, अप्रैल 8 -- दृष्टिबाधित, श्रवणबाधित एवं मानसिक मंदित बच्चों संचालित है बचपन डे केयर सेंटर जिला दिव्यांगजन की ओर से कृष्णानगर क्वार्सी पर संचालित है विशेष नर्सरी अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता बचपन डे केयर सेंटर मानसिक व शारीरिक रूप से कमजोर बच्चों का सहारा बनेगा। जिला दिव्यांगजन विभाग की ओर से कृष्णानगर क्वार्सी पर विशेष नर्सरी संचालित की जा रही है, जिसमें दृष्टिबाधित, श्रवणबाधित एवं मानसिक मंदित बच्चों की देखरेख की जा रही है। जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी रोहित कुमार ने ने बताया कि महानगर में कृष्णानगर क्वार्सी बाईपास रोड पर बचपन डे केयर सेंटर संचालित है। जिसमें दृष्टिबाधित, श्रवणबाधित एवं मानसिक मंदित बच्चों के लिए विशिष्ट नर्सरी स्कूल का संचालन किया जा रहा है। बचपन डे केयर सेंटर में शारीरिक व मानसिक रूप से पिछड़े बच्चों को प्रवेश ...