बरेली, फरवरी 23 -- आंवला, संवाददाता। नगर के बचपन प्ले एवं वुड स्टाक इंटरनेशनल स्कूल के वार्षिक समारोह में नन्हे-मुन्नों ने धमाल मचाया। हमारा भारत हमारी संस्कृति थीम पर रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। एमके लॉन में हुए समारोह का दीप प्रज्जवलन कर संरक्षक पुरुषोत्तम दास खंडेलवाल ने शुभारंभ किया। इसमें सबसे पहले गणेश, सरस्वती वंदना श्रेया, अस्मिता, वाणी, अदिति आदि ने प्रस्तुत की। बेबी शार्क, आनंदी बाई नाटक, बूमरो डांस, कल्चरल डांस, मोबाइल नाटक, महाभारत नाटक, ट्री-एक्ट की सुन्दर प्रस्तुति दी। मेरा वाला डांस में अयांश दिवाकर, शिव मिश्रा, धारा अग्रवाल, अनिका सिंह, रेटरो सांग पर रिजान खान, आइजा खान, अश्विन शेखर, दर्शित गु़प्ता, होली सांग में काव्या खंडेलवाल, गर्वित गुप्ता, सौभिक गुप्ता, अदविक सिंह, मिष्टी अग्रवाल तथा शिव तांडव में समर्थ पाठक,...