अमरोहा, नवम्बर 16 -- दिल्ली कार ब्लास्ट में मारे गए मंगरौला निवासी अशोक कुमार के बचपन के दोस्त ने इंसानियत की मिसाल पेश करते हुए उनके परिवार को एक लाख रुपये की नकद सहायता दी। यह उनकी दो महीने की सैलरी थी। उन्होंने आगे भी परिवार को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। मटीपुरा निवासी निर्भय गुर्जर और अशोक कुमार बचपन के साथी थे। निर्भय फिलहाल दिल्ली में निजी कंपनी में नौकरी करता है। उसने बताया कि उसने अपनी दो माह की सैलरी मिलाकर यह रकम अशोक की पत्नी सोनम और मां सोमवती को दी है। उन्होंने परिवार को ढांढस बंधाया और अशोक के तीनों बच्चों को दुलारते हुए कहा कि यह घटना अत्यंत दुखद है और इसकी कड़ी निंदा होनी चाहिए। निर्भय ने बताया कि अशोक डीटीसी बस में संविदा परिचालक था और सुबह एक कंपनी में गार्ड की नौकरी भी करता था। परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के का...