नई दिल्ली, जून 11 -- केरल के कासरगोड़ जिले में चौथी क्लास की एक रंजिश के चलते 62 वर्षीय एक बुजुर्ग से मारपीट के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। स्थानीय पुलिस के मुताबिक यह मामला 50 साल पुरानी रंजिश का है। घायल वीजे बाबू और आरोपी बाबू बालाकृष्णन स्कूल में साथ पढ़ते थे। कुछ दिनों पहले ही दोनों का फिर से मिलना हुआ, जिसके बाद 2 जून को बाबू बालाकृष्णन ने अपने एक साथी (मैथ्यू वलियापलक्कल) के साथ मिलकर वीजे बाबू पर हमला कर दिया। इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक एफआईआर में बताया गया कि वीजे और बालाकृष्णन एक साथ स्कूल में पढ़ते थे। कुछ दिन पहले मिलने के दौरान ही दोनों के बीच में स्कूल की किसी बात को लेकर कहा सुनी हो गई थी। हालांकि उस समय पर मामला सुलझ गया था लेकिन 2 जून को इसी बात को लेकर बालाकृष्णन ने वीजे बाबू पर मैथ्यू के साथ मिलकर ...