बरेली, अप्रैल 27 -- बचपन की यादों का राजस्थानी रंग विशेष गेट टू गेदर कार्यक्रम शनिवार को बियावानी कैंपस स्थित वैभव निवास में हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत राजस्थानी घूमर नृत्य और गीतों से हुई। घूमर और अन्य पारंपरिक धुनों ने उपस्थित लोगों को मंत्रमुग्ध कर खुशनुमा माहौल बनाया। इस दौरान बचपन के लोकप्रिय खेलों जैसे कंचे, गिल्ली-डंडा और लट्टू का विशेष इंतजाम किया गया था, जिससे बचपन के दिनों की मस्ती और प्रतिस्पर्धा का अनुभव हो। आयोजक शशि मोदी ने इस अनूठे आयोजन के पीछे के उद्देश्य को स्पष्ट करते हुए बताया कि आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में हम अक्सर अपने बचपन की मासूमियत और खुशियों को भूल जाते हैं। यह गेट-टूगेदर उसी बचपन को फिर से महसूस करने और उन मीठी यादों को ताजा करने का एक छोटा सा प्रयास था। कार्यक्रम में राजस्थानी व्यंजनों का भी प्रबंध किया गया थ...