अलीगढ़, दिसम्बर 6 -- खैर, संवाददाता। खुशीराम महाविद्यालय के खेल मैदान में आयोजित तीन दिवसीय सांसद खेल महोत्सव के अंतिम दिन बचपन एंड अकैडमिक हाइट्स स्कूल की कबड्डी टीम ने शानदार खेल कौशल का प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल अपने नाम किया। रोमांचक फाइनल मुकाबले में टीम ने खैर इंटर कॉलेज को हराते हुए जीत दर्ज की। खेल महोत्सव में क्षेत्र के कई विद्यालयों की टीमों ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया। फाइनल मैच अपनी तेज़ गति, मजबूत रणनीति और बेहतरीन टीम वर्क के कारण दर्शकों के लिए खास आकर्षण बना रहा। पूरे मैच में बचपन स्कूल के खिलाड़ियों ने शानदार दबदबा बनाए रखा और अंत में विजेता बनकर उभरे। विद्यालय की इस उपलब्धि पर स्कूल के चेयरमैन प्रशांत बंसल ने खिलाड़ियों एवं कोचिंग टीम को बधाई देते हुए कहा कि यह जीत विद्यार्थियों की मेहनत, समर्पण और खेल भावना का परि...