जैसलमेर, अक्टूबर 15 -- Jailsalmer Bus Fire: आग की लपटें देखकर अफरातफरी मच गई और यात्री खिड़कियों व दरवाजों से कूदते हुए जान बचाने लगे। लोग चीखते-चिल्लाते हुए हाथ जोड़कर गुहार लगाते रहे-बचा लो, बचा लो। राजस्थान में हुए भयंकर बस अग्निकांड ने यात्रियों और स्थानीय लोगों को दहलाकर रख दिया। हादसे में जो लोग जिंदा बचे, उन्होंने बताया कि बचने का सिर्फ एक ही रास्ता था।ऐसे मंजर सिर्फ फिल्मों में देखे थे यात्री अरविंद चौधरी ने बताया कि हम जैसलमेर से जोधपुर जा रहे थे। सब कुछ ठीक लग रहा था। मैं अपनी सीट पर सो रहा था, लेकिन अचानक कुछ जलने की तेज बदबू आई। लोग दरवाजा पीट रहे थे, लेकिन वह जाम हो चुका था। मैंने अपनी सीट के पास की खिड़की से झांका, धुआं इतना घना था कि कुछ दिख ही नहीं रहा था। किसी ने कहा-कूदो! वरना जल जाओगे। मैं जान बचाने के लिए खिड़की से कूद...