प्रयागराज, दिसम्बर 8 -- (नोट : पेपर चेक कर लें, यह खबर पेपर में लगी हो तो ही वेब पर लगाएं।) - सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में स्थानांतरण का मामला - जिले के स्कूलों में 116 शिक्षकों का हुआ ऑफलाइन तबादला प्रयागराज, मुख्य संवाददाता। केस-01 : डॉ. केपी जायसवाल इंटर कॉलेज में कक्षा छह से 12 तक में कुल विद्यार्थियों की संख्या 410 है। यहां पहले से 31 शिक्षक कार्यरत थे। इस साल प्रधानाचार्य डॉ. शिव ओम समेत पांच और शिक्षक कल्पना केसी, उमाकांत तिवारी, अजय कुमार और वीरेन्द्र कुमार यादव ट्रांसफर होकर आ गए। अब प्रधानाचार्य समेत शिक्षकों की कुल संख्या 36 हो गई है। केस-02 : इलाहाबाद इंटर कॉलेज में कक्षा छह से 12 तक के कुल 427 बच्चे अध्ययनरत हैं। यहां पहले से 31 शिक्षक कार्यरत थे। इस साल और चार शिक्षिकाओं पूनम सिंह, सरिता यादव, निधि त्रिपाठी व प्रिय...