जहानाबाद, फरवरी 12 -- पोस्टल बैंकिंग के सुरक्षित उपयोग की दी गयी जानकारी -नाबार्ड के द्वारा वित्तीय जागरूकता शिविर का किया गया आयोजन जहानाबाद, कार्यालय संवाददाता। प्रखंड के मोहिउद्दीनपुर गांव में बुधवार को नाबार्ड प्रायोजित वित्तीय जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में लोगों को पोस्टल बैंकिंग के बदलते तकनीकी आयामों व उनकी उपयोगिता के बारे में विस्तार से जानकारियां दी गई। साथ ही डाक विभाग के द्वारा संचालित विभिन्न सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारियां दी गई। कार्यक्रम में गया प्रमंडल के वरीय डाक अधीक्षक रासबिहारी राम ने बताया कि बचत से ही हमारा भविष्य सुरक्षित रहता है। इसके लिए सबों के पास खाता होना चाहिए। सभी घरों में कम से कम एक आदमी के पास डाक विभाग का बचत खाता खोलने के लिए उन्होंने लोगों को प्रेरित किया ताकि आसानी से उन्हें पोस्ट...