प्रयागराज, अक्टूबर 1 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गंजे को भी कंघा बेच सकते हैं। उन्होंने कभी नोटबंदी के नाम पर तो कभी जीएसटी में कटौती के नाम पर देश की जनता को ठगा है। पहले सरकार ने जीएसटी लागू कर देश की जनता को पांच से 28 फीसदी तक कर बोझ में लादा और अब दरों में कटौती कर इसे बचत उत्सव बता रही है, यह बचत नहीं चपत उत्सव है। आप सांसद बुधवार को सर्किट हाउस में पत्रकारों से बात कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सरकार ने बीते आठ सालों में देश की जनता पर 127 लाख करोड़ रुपये का कर का बोझ लादा है। अब कर घटाने के नाम पर केवल दिखावा हो रहा है। इसमें जनता को राहत जैसा कुछ भी नहीं है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में महिलाओं के साथ अपराध बढ़े हैं। मिशन शक्ति पांच केवल कागजों प...