लखीमपुरखीरी, मई 5 -- लखीमपुर। पंचायती राज विभाग के सफाई कर्मियों ने इंडियन बैंक के क्षेत्रीय महाप्रबंधक को ज्ञापन देकर कर्मचारियों के बचत खाते को वेतन खाते में परिवर्तित करने की मांग की है। सोमवार को उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ के बैनर तले सफाई कर्मियों ने इंडियन बैंक के क्षेत्रीय वहां प्रबंधक को ज्ञापन सौंपा। संघ के जिला अध्यक्ष सतीश कुमार ने बताया कि जनपद में तैनात पंचायती राज विभाग के लगभग 1700 सफाई कर्मचारियों का वेतन इंडियन बैंक में संचालित खातों में भेजा जाता है। यह सभी खाते अभी तक बचत खाते के रूप में ही संचालित हो रहे हैं, इसको वेतन खाते में परिवर्तित किया जाना चाहिए। अगर कर्मचारियों के खाते वेतन खाते में परिवर्तित नहीं हुई तो वह किसी अन्य बैंक में खाता खुलवा लेंगे। इस दौरान अवधेश कुमार चौरसिया, मूलचंद, संतोष...