हिन्दुस्तान प्रतिनिधि, जून 1 -- Bihar Weather: पटना सहित 13 जिलों में शनिवार शाम को झमाझम बारिश हुई। पटना में थोड़ी देर हुई बारिश से उमस बढ़ गई । यहां 0.2 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। राजधानी का अधिकतम तापमान 39 और न्यूनतम तापमान 30.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। वहीं मौसम विभाग ने रविवार को भी यहां बादल छाए रहने के साथ ही ठनका और बारिश का पूर्वानुमान जताया है। उधर, राज्य के लोगों को अगले तीन-चार दिनों तक उमस भरी गर्मी सताएगी। मौसम विभाग के अनुसार चार दिनों के दौरान प्रदेश के अधिकतम तापमान में तीन से चार डिग्री सेल्सियस तक बढ़ोतरी हो सकती है। प्रदेश में आर्द्रता की मात्रा 92 प्रतिशत तक रहने के कारण लोगों को उमस वाली गर्मी परेशान कर रही है। यह भी पढ़ें- पटना एयरपोर्ट से गुवाहाटी और हैदराबाद के लिए नई फ्लाइट, जान ले टाइमिंग यह भी पढ़ें- ...