बस्ती, दिसम्बर 12 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के मेंहदावल विधानसभा क्षेत्र के बघौली-पिपरा बोरिंग तक सड़क के साथ ही छह अन्य सड़कों का जल्द ही कायाकल्प होगा। इससे विधानसभा के विकास को नई रफ्तार मिलेगी। मार्ग के चौड़ीकरण होने से लोगों का सफर आसान होगा। लोक निर्माण विभाग ने प्रस्ताव का आगणन कर शासन की मंजूरी के लिए भेजा है। विधायक अनिल त्रिपाठी ने बताया कि 7 अप्रैल 2025 को बघौली से पिपरा-बोरिंग तक चौड़ीकरण के साथ छह अन्य सड़कों के निर्माण को लेकर शासन व लोक निर्माण विभाग को पत्र भेजा गया था। लोक निर्माण विभाग द्वारा आगणन करके शासन को भेजा गया है। धन अवमुक्त होते ही सभी सड़कों पर कार्य शुरू कराते हुए चकाचक कराया जाएगा। प्रस्ताव में बघौली पिपरा बोरिंग मार्ग का चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण, लोहरौली-जंगल दशहर मार्ग, बीएमसीटी भिटवा बाजार से स...