संतकबीरनगर, सितम्बर 23 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान संवाद । बघौली ब्लाक क्षेत्र के हटवा गांव निवासी मंजेश का चयन यूपी अंडर -19 क्रिकेट टीम में हुआ है । चयन पर मंजेश ने माता -पिता गुरुजनों का अभार व्यक्त किया । प्रमुख प्रतिनिध योगेंद्र प्रताप ने युवका का स्वागत करते हुए कहा कि गांव ही नहीं जिले का नाम रोशन किया है। बघौली ब्लाक क्षेत्र के हटवा गांव मंजेश कुमार पुत्र राम लाल (18) के परिजनों ने बताया कि यूपी अंडर - 19 किक्रेट टीम में चयन हुआ है । जिससे क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई है। मंजेश ने गांव के प्राथमिक और जूनियर विद्यालय से कक्षा आठ तक की शिक्षा ग्रहण किया था। वर्तमान समय में आर्दश कृषक इंटर कालेज सिहटीकर में वह इंटरमीडिएट का छात्र है । पूर्व में तमिलनाडु में मैच खेल चुका है। इसकी तैयारी दिल्ली में कर रहे हैं। कोच रामू यादव के नेतृत्...