उरई, दिसम्बर 7 -- उरई। नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बघौरा में 1:30 बजे यहां अजब गजब नजारा दिखाई दिया। यहां एक महिला मरीज इलाज के लिए खड़ी दिखाई दी। स्टाफ तो यहां पूरा मिला, इसमें डॉ. अरिसूदन, राजकीय मेडिकल कॉलेज जालौन के चिकित्सक डॉ वीरेंद्र कुमार और होम्योपैथिक चिकित्साधिकारी डॉ. निधि शुक्ला के साथ समस्त स्टाफ उपस्थित था। डॉक्टर फार्मासिस्ट मरीज का इलाज करने के लिए अपने-अपने चेंबर में बैठे हुए थे लेकिन मरीज यहां नहीं मिले। पूछने पर डॉक्टरों ने बताया कि सुबह से 54 मरीज आए थे जिन्हें दवा देकर उनका इलाज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...