आजमगढ़, मई 16 -- फरिहां, हिन्दुस्तान संवाद। निजामाबाद तहसील क्षेत्र के बघौरा गांव की ग्राम प्रधान सोना देवी की गुरुवार की रात को मौत हो गयी। शुक्रवार की सुबह परिजनों ने फूलपुर स्थित दत्तात्रेय धाम पर अंतिम संस्कार कर दिया। उनके निधन की खबर से क्षेत्र में शोक की लहर फैल गयी। सोना यादव के निधन की की सूचना मिलने पर उनके घर शोक संवेदना देने वालों कि भीड़ लगी हुई थी। क्षेत्र के कई ब्लाक प्रमुख, क्षेत्र पंचायत सदस्य और प्रधान, अधिवक्ता, प्रशासनिक अधिकारी समेत गणमान्य नागरिक उनके आवास पर पहुंच कर शोक संवेदना व्यक्त कर रहे थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...