दरभंगा, जुलाई 30 -- बहेड़ी। थाना क्षेत्र के बघौनी गांव में स्व. धीरेंद्र झा व शांति देवी की आठ वर्षीया पुत्री आरती कुमारी की मौत गत सोमवार की रात को सर्पदंश के कारण हो गयी। बच्ची पढ़ाई के बाद रात के अंधेरे में दरवाजे से घर जा रही थी। उसी बीच सांप ने उसे डस लिया। उसने परिवार के लोगों को बताया कि कोई चीज मेरे पैर में चुभ गया है और दर्द कर रहा है। उस समय परिवार के लोगों ने ध्यान नहीं दिया। जब बच्ची की हालत बिगड़ गयी तो उसे आनन-फानन में परिवार के लोग बहेड़ी पीएचसी ले गए। वहां इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गयी। अस्पताल सूत्रों के मुताबिक अस्पताल पहुंचने पर ही उसे मृत घोषित कर दिया गया था। फिर भी परिजन उसे डीएमसीएच ले गये। एसआई राम सिहासन सिंह के नेतृत्व में डीएमसीएच पहुंची बहेड़ी थाने की पुलिस ने कागजी प्रक्रिया पूरी करते हुए लाश को पोस्टमार्टम के ल...