औरंगाबाद, अगस्त 31 -- औरंगाबाद सदर प्रखंड के बघोई कुशा रेलवे स्टेशन के समीप रविवार को ट्रेन से कटकर एक युवक की मौत हो गयी। रविवार की सुबह एक ट्रेन से कट कर युवक की मौत हुई है, जिसकी पहचान नहीं हो सकी है। स्थानीय लोगों ने सूचना दी कि एक व्यक्ति की मौत ट्रेन से कटकर हो गई है। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची फेसर थाना की पुलिस ने मृतक की पहचान कराने का प्रयास किया, लेकिन उसकी पहचान नहीं की जा सकी। शव कई टुकड़ों में बंट गया था। शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है। इधर एक अन्य घटना सदर प्रखंड फेसर रेलवे स्टेशन पर घटी। एक महिला ने मालगाड़ी के आगे कूदने का प्रयास किया, जिसे बचा लिया गया। स्थानीय यात्री और रेलवे पुलिस के सहयोग से महिला की जान बचाई गई। हालांकि महिला कुछ जानकारी देने से इंकार कर रही है। महिला कहां की रहने वाली ...