गंगापार, अप्रैल 25 -- विकास खंड करछना के ग्राम पंचायत बघेड़ा में रिक्त पड़े ग्राम प्रधान पद पर हुए उप चुनाव में रीता देवी उर्फ रीतू देवी निर्विरोध निर्वाचित घोषित हुई। एआरओ एडीओ आईएसवी उदय भान की ओर से रीता देवी के निर्वाचन की घोषणा करते हुए प्रमाण पत्र दिया गया। करछना के ग्राम पंचायत बघेडा में निर्वाचित महिला ग्राम प्रधान रामपति का 17 दिसंबर 2024 को लंबी बीमारी के दौरान निधन हो गया था। इसके बाद हुए उपचुनाव में मृतका ग्राम प्रधान रामपति की पुत्रवधू रीता देवी और सीमा देवी ने नामांकन पत्र दाखिल किया था। जिसमें सीमा देवी ने अपना नामांकन पत्र वापस ले लिया था। जिससे रीता देवी बघेड़ा ग्राम पंचायत की निर्विरोध ग्राम प्रधान की घोषणा की गई। शुक्रवार को ग्राम पंचायत बघेड़ा में निर्विरोध ग्राम प्रधान रीता देवी को फूल मालाओं से स्वागत व अभिनंदन किया ...