अलीगढ़, सितम्बर 24 -- चण्डौस, संवाददाता। गांव बघियाना में मौनी बाबा का आश्रम है, जिसमें कई मंदिर बने हुए हैं। जिसमें अलग अलग देवी-देवताओं की प्रतिमाएं स्थापित हैं। मंगलवार को गांव के लोग शारदीय नवरात्र के दूसरे दिन देवी मंदिर में पूजा अर्चना के लिए गए तो देखा किसी अराजक तत्व द्वारा काली मां की प्रतिमा को तोड़ दिया है। जानकारी गांव में हुई तो सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण एकत्रित हो गए सूचना पर हिन्दू संगठनों के कार्यकर्ताओं का भी हुजूम लग गया। सूचना मिलते ही मौके पर कोतवाल रामेन्द्र शुक्ला, एसआई आकाश कुमार, एसआई पिंटू यादव मय पुलिस बल मौके पर पहुंच गए। जहां पुलिस ने खंडित प्रतिमा के स्थान पर नई प्रतिमा स्थापित करा दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...