कटिहार, मार्च 7 -- मनिहारी नि स बीती रात 12:30 बजे के आसपास मनिहारी अंचल के बघार पंचायत के वार्ड 12 में आग लग जाने से पांच से अधिक घर जलकर राख हो गया है । आग की लपट इतनी तेज थी की देखते ही देखते एक के बाद दूसरा घर धू धू कर जलने लगा। आग की लपट में आकर कई मवेशियों के भी झुलसने से मौत हो गई है। आग लालू यादव के घर से उठी थी और देखते ही देखते पड़ोसी विनोद यादव, दिनेश यादव, उमेश यादव, मंजु देवी,रीना देवी तथा प्रताप आदि लोगों का भी घर धूधू कर जल गया। आग की लपट देख घटना स्थल पर आस पास के लोग जुट कर आग को बुझाने लगे। तब तक पंचायत के मुखिया पिंटू यादव ने घटना की सूचना सीओ,थानाध्यक्ष तथा फायर ब्रिगेड वाहन को दिया। मौके पर फायरब्रिगेड वाहन पहुंच कर आग पर काबू पाया। पीड़ित लोगों ने बताया कि रात के समय घर के सभी सदस्य एक शादी समारोह में भोज खाने गये थे...