सहरसा, दिसम्बर 6 -- महिषी एक संवाददाता । रोड नम्बर 17 से वीरगांव को जोड़ने वाली एकमात्र मुख्य सड़क बघवा वीरगांव सड़क का निर्माण पूरा नहीं होने से इस सड़क से आने जाने वाले लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। वीरगांव पंचायत के अमाही, चतरिया, तरही, सहोरवा गांव में रहने वाले हजारों लोगों को रोड नम्बर 17 से जोड़ने वाली यह एकमात्र सबसे नजदीकी सड़क है। लोगों का आरोप है कि संवेदक सहित विभागीय अधिकारियों की लापरवाही के कारण बिहार कोशी बेसिन विकास परियोजना के तहत विश्व बैंक संपोषित रोड न. 17 से वीरगांव तक बनने वाली सड़क का निर्माण कार्य कार्य समाप्ति की तिथि को 7 वर्ष बीत जाने के बाद भी अपूर्ण है। मिली जानकारी के अनुसार बिहार कोशी बेसिन विकास परियोजना के तहत विश्व बैंक संपोषित रोड नं 17 से वीरगांव को जोड़ने वाली करीब 4.5 कि. मी. लम्बी सड़क का निर्म...