मुजफ्फर नगर, अप्रैल 26 -- कस्बा बघरा में शुक्रवार को कश्यप समाज सहित प्रबुद्ध लोगों ने जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले में मारे गये भारतीय नागरिकों को श्रद्धांजलि दी। साथ ही भारत सरकार से पाकिस्तान के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की अपेक्षा करते हुए पाकिस्तान मुर्दाबाद व आतंकवाद मुर्दाबाद के नारे लगाए गये। विरोध में लोगों ने पाकिस्तान का पुतला फूंक अपने गुस्से का इजहार किया। विरोध कर पुतला फूंकने वालों में डॉ अमित कश्यप,प्रमोद कश्यप,अफसर मंसूरी,प्रदीप कश्यप,सागर कश्यप, पंकज, दीपक आदि लोग शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...