मुजफ्फर नगर, मई 2 -- थाना क्षेत्र के बघरा में गत दिवस गुरुवार को प्रसव पीड़ा के दौरान सैदपुरा खुर्द निवासी गर्भवती महिला सुषमा पत्नी विशाल कश्यप के पेट में नवजात शिशु की मौत हो गई थी। इस मामले में सीएचसी प्रभारी ने प्राइवेट अस्पताल को सील कर दिया है। सीएमओ मुजफ्फरनगर और तितावी थाने पर की गई शिकायत के बाद बघरा समुदायिक स्वास्थ केंद्र के प्रभारी डॉ अश्वनी ने शुक्रवार को अपनी टीम को साथ लेकर शुक्रवार को शुभकामना नर्सिंग होम पर छापा मार कार्यवाही करते सील लगाने की कार्रवाई की। इस दौरान नर्सिंग होम संचालक डॉ ओसामा से नर्सिग होंम में चिकित्सा संबंधित कागज मांगें गये तो किसी तरह का कोई भी चिकित्सीय प्रैक्टिस सम्बन्धी कागज नहीं दिखा पाया । डॉ अश्वनी ने उक्त नर्सिंग होम संचालक को नोटिस देकर जवाब मांगा है। साथ ही नर्सिग होम संचालक व महिला चिकित्सक क...