भभुआ, जून 22 -- बोले भभुआ, बघनरवा नाला में नहीं बना पुल, बारिश होने पर आवागमन प्रभावित ग्रामीणो व किसानो को बारिस होने पर इस वर्ष आने जाने में होगी दिक्कत पुल निर्माण के लिए वर्षों से प्रशासन व जनप्रतिनिधि के लोगों से गुहार लगाया गया भगवानपुर, एक संवाददाता। प्रखंड के सरैया बभनी सड़क के बघनरवा नाला पर इस वर्ष पुल का निर्माण नहीं हो सका है। गर्मी का मौसम बीतने के बाद अब मानसून की बारिश होने के आसार बन रहे हैं। ऐसे में देउआ मौजा के दर्जनों किसान खरीफ की खेती के दौरान आवागमन की समस्या को लेकर चिंतित होने लगे हैं। किसान जवाहर कुर्मी, गुलाब पासवान, बचाऊ राम आदि किसानों का कहना है कि बरसात के मौसम में बघनरवा नाला में पुल निर्माण के लिए वर्षों से प्रशासन व जनप्रतिनिधियो से गुहार लगाया गया है। लेकिन इस वर्ष भी बघनरवा नाला मे पुल का निर्माण नहीं हो ...