आरा, सितम्बर 26 -- पीरो, संवाद सूत्र बीटेक करने के बाद तीसरे प्रयास में भोजपुर जिले के अगिआंव बाजार थाना क्षेत्र के होनहार लाल प्रवीण प्रकाश दूबे सेना में लेफ्टिनेट बन गया। प्रवीण प्रकाश दूबे की शुरुआती पढ़ाई एलकेजी से 12वीं तक डीएवी स्कूल श्रेष्ठ बिहार दिल्ली से हुई। जेई मेंस के माध्यम से प्रवीण प्रकाश दूबे ने गुरु गोविंद सिह यूनिवर्सिटी दिल्ली से बीटेक किया। प्रवीण प्रकाश दूबे लेफ्टिनेंट तक पहुंचने का श्रेय दिल्ली पुलिस में सब इंस्पेक्टर अपने पिता अजय कुमार दूबे और गृहिणी माता रिंकू दूबे को देते हैं। प्रवीण के बाबा श्रीराम दूबे रिटायर हवलदार हैं और परदादा आरा में पुलिस जमादार थे। बड़े भाई प्रशांत प्रकाश दूबे ने इंजीनियरिंग कके अपनी खुद की कंपनी खोल रखी है। प्रवीण का रिजल्ट 23 सितंबर को आया और तत्काल 24 सितंबर को ज्वाइनिंग करने का परवाना भ...