लोहरदगा, अगस्त 8 -- लोहरदगा, संवाददाता। हिंडालको द्वारा संचालित लोहरदगा के बगड़ू माइंस में गुरुवार को फुटबाल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान 70 टीमों और स्कूली छात्रों के बीच फुटबाल वितरण सहायक जिला खनन अधिकारी राजाराम प्रसाद के द्वारा किया गया। एडीएमओ ने कहा कि आज मुझे जानकार काफी प्रसन्नता हो रही है कि चांपी के राजन नगेसिया जिला स्तर पर फुटबाल खेल प्रदर्शन कर चुके हैं। वैसे आप लोग भी हिंडालको के सहयोग से आगे बढ़ें। जिला और राज्य का नाम रौशन करें। हिंडालको के द्वारा आप को सहयोग प्राप्त होगा। जिला खनन निरीक्षक बसंत उरांव ने कहा कि युवा खेल में आकर भविष्य बनाएं। कार्यक्रम में हिसरी, पतरातु, नीचे बगड़ू, जामुनटोली, चांपी, दलदलिया, करमटोली आदि गांव के खिलाड़ी लाभान्वित हुए। कार्यक्रम में खान प्रबंधक आशुतोष साहा, सुनील चौधरी, भास्कर ...