रामपुर, अक्टूबर 25 -- बगड़खा में दो गुटों के बीच जमकर लाठी डंडे चले। विवाद एक दिन पहले पटाखे छोड़ने को लेकर हुआ था जो दूसरे दिन भड़क गया। जमकर हुई मारपीट में दोनों गुटों के 8 लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने 6 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मामला अजीमनगर थाना क्षेत्र के बगड़खा के मझरे का है। 2 दिन पहले दीपावली पर पटाखे छोड़ने को लेकर दो गुटों में विवाद हो गया था। दोनों गुटों के लोग एक दूसरे के दरवाजे पर जाकर पटाखे छोड़ रहे थे। दीपावली के दिन तो ग्रामीणों ने किसी तरह मामले को शांत कर दिया। लेकिन दो दिन बाद दोनों गुट के लोग एक बार फिर आमने-सामने आ गए। मामले ने तूल पकड़ा तो मारपीट होने लगी। इस दौरान दोनों गुटों के लोगों ने लाठी डंडे लेकर एक दूसरे को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। दो गुटों में मारपीट की सूचना पुलिस को मिली तो हड़कंप मच गया...