चम्पावत, अगस्त 8 -- देवीधुरा के बग्वाल मेले में सांस्कृतिक संध्या का शुभारंभ हुआ। उद्घाटन मंदिर कमेटी के उपाध्यक्ष रमेश राणा ने किया। देव भूमि सांस्कृतिक जनकल्याण समिति के कलाकारों ने कार्यक्रम पेश किए। देवीधुरा में गुरुवार रात सांस्कृतिक संध्या की शुरुआत हुई। दल नायक नवीन रसीला के नेतृत्व में धरसों रीठासाहिब के कलाकारों ने मां वाराही की आराधना करते हुए तू देवी दैन भये, त्वै माता फूल चढूंला...से किया। इसके बाद कुमाउंनी, गढ़वाली गानों के साथ ही लोक नृत्य प्रस्तुत किए। कमेटी के सदस्य चंदन सिंह बिष्ट ने बताया कि सांस्कृतिक संध्या पूरे मेलावधि में होगी। सूचना विभाग के सहयोग से आने वाली टीमों के साथ ही अन्य लोक गायक प्रतिभाग करेंगे। आयोजन में नरेंद्र बिष्ट, विक्रम कठायत, विनोद जोशी, चंदन बिष्ट, दीपक चम्याल, ईश्वर बिष्ट, मनोज कठायत, कीर्ति बल्ल...