चम्पावत, जून 21 -- सीडीओ डॉ. जीएस खाती ने मां वाराही धाम देवीधुरा का दौरा किया। उन्होंने बग्वाल मेले को लेकर व्यवस्थाएं परखी। कहा कि बग्वाल मेले में श्रद्धालुओं हर तरह की सुविधा दी जाएगी। चम्पावत की सीडीओ डॉ.जीएस खाती ने बग्वाल की तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने मंदिर परिसर, तीर्थ यात्रियों की आवाजाही के मार्ग, पेयजल, स्वच्छता ठहरने की व्यवस्थाएं देखी। निरीक्षण के बाद उन्होंने मंदिर समिति पदाधिकारियों के साथ बैठक में चर्चा की। कहा कि श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधा देने के लिए आधारभूत ढांचे को और अधिक सुदृढ़ किया जाएगा। उन्होंने वाराही धाम क्षेत्र में सौर ऊर्जा की संभावनाओं की ओर भी ध्यान आकर्षित किया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए अनेक योजनाएं संचालित कर रही है। इससे पारंपरिक ऊर्जा स्रोतों पर दबाव कम होगा। वही...