चम्पावत, जुलाई 12 -- चम्पावत। डीएम मनीष कुमार ने अधिकारियों को बग्वाल मेले में सभी व्यवस्थाएं समय से पूरा करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने अधिकारियों को समयबद्ध कार्य योजना तैयार करने को कहा। डीएम ने समय से पैदल मार्ग, नालियों की सफाई और झाड़ियों की कटाई पूरी करने के निर्देश दिए। साथ ही नालियों के ऊपर दुकान लगाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा। आपदा विभाग को रेस्क्यू टीम तैनात करने, बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने और क्यूआरटी टीम तैनात करने के निर्देश दिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...