चम्पावत, अगस्त 11 -- चम्पावत। बग्वाल ड्यूटी के दौरान घायल हुए पुलिस कांस्टेबल गोकुल लाल की मौत हो गई। बीते नौ अगस्त को बग्वाल मेले में छत से गिरने से गोकुल गंभीर रूप से घायल हो गए थे। उपचार के दौरान उन्होंने हल्द्वानी में अंतिम सांस ली। गोकुल लमगड़ा अल्मोड़ा के रहने वाले थे। चम्पावत पुलिस में तैनात 41 वर्षीय कांस्टेबल गोकुल लाल का निधन हो गया है। पुलिस मीडिया ग्रुप से मिली जानकारी के अनुसार गोकुल लाल की ड्यूटी बीते नौ अगस्त को बग्वाल मेले में लगी थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...