प्रयागराज, अप्रैल 29 -- नैनी, हिन्दुस्तान संवाद। नैनी कोतवाली क्षेत्र के अरैल करबला कब्रिस्तान में 15-16 अप्रैल की रात ईंट से कूंचकर की गई बग्घी संचालक मौसीम अहमद उर्फ मोहसिन की हत्या के मामले में पुलिस ने मंगलवार को दो लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों मे शुभम निषाद और साजन निषाद हैं, जो अरैल के रहने वाले हैं। दोनों को पुलिस ने यमुना बांध रोड स्थित अंडरपास पुलिया के पास से गिरफ्तार किया है। उनके पास से कुल 13 हजार रुपये भी बरामद हुए हैं। पुलिस के अनुसार, 15-16 अप्रैल की रात शराब के नशे में धुत आरोपियों ने मौसीम को फोन पर गाली देने पर गुस्से में आकर पकड़ लिया और कब्रिस्तान ले जाकर उसकी बुरी तरह से पिटाई की। इसके बाद शुभम ने सड़क किनारे पड़ी ईंट से मौसीम के सिर पर प्रहार कर उसकी हत्या कर दी। वारदात के बाद दोनों ने मौसीम क...