प्रयागराज, अगस्त 10 -- झूंसी। थाना प्रभारी रहे उपेंद्र प्रताप सिंह को रविवार को भावुक माहौल में बग्घी पर बैठाकर भव्य विदाई दी गई। इस मौके पर पुलिसकर्मियों के साथ ही स्थानीय लोग और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। फूल-मालाओं से लदे उपेंद्र सिंह का पुलिस बल ने विशेष सम्मान किया जबकि आम लोगों ने उन्हें नायक की तरह विदा किया। प्रयागराज में तैनाती के दौरान उपेंद्र सिंह ने अपनी कार्यशैली से अलग पहचान बनाई। महाकुम्भ के दौरान वह घायल अवस्था में भी ड्यूटी पर डटे रहे और उमेश पाल हत्याकांड के बाद माफिया अतीक अहमद के नेटवर्क पर कार्रवाई में भी उनकी अहम भूमिका रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...