हल्द्वानी, मई 19 -- हल्द्वानी। दस दिन पहले बरेली रोड पर एक बग्गी वाले को कुचलने के मामले में पुलिस ने अज्ञात ट्रक चालक पर मुकदमा दर्ज किया है। अजीमनगर, रामपुर यूपी निवासी राशिद ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कहा कि 10 मई को हल्द्वानी में उनके पिता साहिद, शादी में दूल्हे को लेने के लिए बग्गी लेकर जा रहे थे। आरोप है कि तीनपानी के पास बरेली की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने साहिद को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में वह बुरी तरह घायल हो गए। उन्हें तत्काल सुशीला तिवारी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। कोतवाल राजेश यादव ने बताया कि मामले में अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...