नई दिल्ली, नवम्बर 24 -- बागपत में रविवार देर रात बिनौली थाना क्षेत्र में उस समय कोहराम मच गया, जब चढ़त के लिए बग्गी पर सवार होने जा रहे दूल्हे सुबोध कुमार (24 वर्ष) को तेज रफ्तार ट्रक ने कुचल दिया। इससे दूल्हे की दर्दनाक मौत हो गई। शादी के घर में कोहराम मच गया। बारातियों और दुल्हन पक्ष के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है। बिनौली क्षेत्र के गांव पिचौकरा से सरूरपुर गांव में हुई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है। ट्रक की तलाश की जा रही है। आसपास के सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं। सुबोध कुमार की बारात रविवार शाम को सरूरपुर पहुंची थी और सड़क किनारे बने पंचायत घर में ठहरी हुई थी। वहां नाश्ता-खााना के बाद चढ़त की रस्म की तैयारी शुरू हो गई। खुशी का माहौल था, ढोल-नगाड़े बज रहे थे, बाराती नाच-गा रहे थे। रात 11 बजे के करीब दूल्हा राजकुमार स...