सीवान, जून 28 -- दरौंदा, एक संवाददाता। प्रखंड के बगौरा गांव में शुक्रवार को भगवान जगन्नाथ, बलराम व सुभद्रा की रथ यात्रा निकाली गई। 1995 से चली आ रही परंपरा के अनुसार श्रद्धालु भक्त रथ को रस्से के सहारे खीच कर पूरे गांव की परिक्रमा कराते है। नया बाज़ार बगौरा स्थित राम जानकी मंदिर के परिसर से भगवान जगन्नाथ, बलराम व सुभद्रा की मूर्ति को सज धज कर तैयार रथ पर सवार कर मंदिर परिसर से पूरब टोला, भवानी मोड़, गढ़ के दक्षिण, मंगलशाही, दक्षिण टोला, उदैनीपर, शिव मोड़, पश्चिम टोला, पुरानी बाजार, चौबह स्थान होते हुए पुनः न्यू मार्केट स्थित मंदिर परिसर में रथ को लाया गया। परम्परा के अनुसार रथ को श्रद्धालु भक्त रस्से के सहारे खीचते हुए पूरे गांव की परिक्रमा करते है। इस परंपरा की शुरुआत केनरा बैंक बगौरा के तत्कालीन शाखा प्रबंधक एस दास ने 30 वर्ष पूर्व की थी। उ...