सीवान, अगस्त 13 -- दरौंदा, एक संवाददाता। बिहार चिकित्सा सेवा व आधारभूत संरचना के तहत प्रखंड के बगौरा में अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के भवन के निर्माण की स्वीकृति मिल गई है। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी पत्र के अनुसार, वित्तीय वर्ष 2025-26 में 2 करोड़ 40 लाख 83 हजार 400 की राशि स्वीकृत की गई है। निगम के अधिकारी निर्माण संबंधी कार्यों की मासिक रिपोर्ट देंगे। बगौरा में अतिरिक्त प्राथमिकी स्वास्थ्य केंद्र का भवन बनने से लोगों को अपने ही गांव में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध हो जाएंगी। विशेष कर महिला, वृद्ध को स्वास्थ्य सुविधा मिलने लगेगी। फिलहाल, यहां के लोगों को स्वास्थ्य सेवा के लिए करीब पांच किलोमीटर दूर प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जाना पड़ रहा है। बगौरा में उपलब्ध अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र वर्तमान मे...