सीवान, अक्टूबर 4 -- दरौंदा, एक संवाददाता। प्रखंड के बगौरा गांव स्थित पश्चिमी काली मंदिर के परिसर में गुरुवार की रात रावण के पुतले का दहन किया गया। इस दौरान भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित है। 25 फुट ऊंचे बने रावण के पुतले को तीर के माध्यम से जलाया गया। मंदिर के पुजारी शंभू सिंह व संजीत जयसवाल ने बताया कि यह परंपरा विगत 12 वर्षों से चली आ रही है। इस परंपरा के अनुसार विजयदशमी के दिन 25 फीट ऊंचा रावण का पुतला बनाया जाता है। सुरक्षा के दृष्टिकोण से पुतले के आसपास के करीब 50 फीट के एरिया को डी एरिया से घेर दिया जाता है। ताकि कोई अनहोनी घटना घटित नहीं हो सके। शाम में मां दुर्गा, भोलेनाथ, राम, लक्ष्मण व हनुमान की झांकी निकाली जाती है। मां दुर्गा, भोलेनाथ, राम, लक्ष्मण, जानकी, हनुमान, जामवंत के रूप में स्थानीय बच्चे झांकी प्रस्तुत करते है। झांकी ...