सीवान, अगस्त 13 -- दरौंदा, एक संवाददाता। प्रखंड के बगौरा गांव स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय बगौरा पश्चिम के परिसर में मंगलवार को विद्युत उपभोक्ताओं के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने संवाद किया। यह संवाद कार्यक्रम डिजिटल तौर पर किया गया। कैंप में सैकड़ो की संख्या में महिला व पुरुष विद्युत उपभोक्ता उपस्थित थे। संवाद कार्यक्रम में 125 यूनिट प्रति माह फ्री बिजली मिलने की घोषणा पर विशेष चर्चा की गई। फ्री बिजली योजना पर विस्तृत चर्चा की गई। संवाद कार्यक्रम मंगलवार की सुबह 9:45 से 12: 15 तक चला। संवाद के दौरान विद्युत विभाग के लेखा सहायक पप्पू कुमार सिंह, कनीय सारणी पुरुष राजकुमार, एमआरसी प्रदीप कुमार, दीपक कुमार, रमेश कुमार, सुपरवाइजर संतोष कुमार उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...