चमोली, जून 22 -- बब्लेश्वर महादेव मंदिर बगोली में हो रही रामकथा को सुनने के लिए बड़ी संख्या में राम भक्तों की भीड उमड़ रही है। रामकथा के तृतीय दिवस मे कथाव्यास प्रभुकांत डिमरी ने श्रीराम के चित्रकूट से लगाव के बारे बताया। कहा कि पुरुषोतम श्रीराम ने निर्बल, कमजोर व असहायों की सहायता की। कथा सुनने के लिए सिमली, डिम्मर, कर्णप्रयाग, सेनू, चूलाकोट, बणगांव, मठोली, रतूडा, खंडूड़ा, नौली, थापली, बगोली, कौल्सों, चूला, गबनी, स्यान, सीरी, थापली, सिरपा, मटियाला, कोटी, जैंटा, घतौडा, त्रिकोट आदि गांवों से सैकड़ों भक्त पहुंचे। मंदिर समिति के अध्यक्ष बीरेंद्र नेगी, महाबीर कनवासी, बिक्रम कठैत, बीरेंद्र सिंह, नरेंद्र सिंह, गोपी डिमरी, भाष्करानंद डिमरी, देवेंद्र सिंह, जयदीप गैरोला, रविंद्र खंडूड़ी आदि ने बताया कि क्षेत्र पहली बार हो रही रामकथा श्रवण के लिए द...