गिरडीह, जुलाई 12 -- बगोदर, प्रतिनिधि। पवित्र सावन महीने की शुरुआत हो गई है। ऐसे में बाबा भोले की पूजा-आराधना में श्रद्धालु जुट गए हैं। कोई स्थानीय शिव मंदिरों में बाबा पर जलाभिषेक कर रहा है तो कोई सुल्तानगंज से कांवर लेकर बाबा नगरी देवघर जा रहा है। सुल्तानगंज से देवघर पैदल यात्रा की तर्ज पर बगोदर के दो श्रद्धालु हरिहर धाम से सुल्तानगंज होते हुए देवघर यात्रा पर निकले है। दोनों बगोदर बाजार के बेलदारी टोला के रहनेवाले है। शिव मंदिर हरिहर धाम से संकल्प लेकर दोनों यात्रा पर निकल चुके है। हरिहर धाम से सुल्तानगंज और फिर बाबा नगरी देवघर पैदल यात्रा कर बाबा बैजनाथ पर जलाभिषेक करेंगे। यात्रा पर रवाना होने वाले श्रद्धालुओं में बबलू बिंद एवं प्रभाकर बिंद शामिल है। शिव मंदिर हरिहर धाम में पूजा-अर्चना कर दोनों शुक्रवार को पैदल यात्रा पर निकल गए हैं। बब...