गिरडीह, जनवरी 4 -- सरिया। बगोदर विधानसभा में भाकपा माले एवं भाजपा के बाद तीसरे विकल्प के रूप में काफी तेजी से तीसरे विकल्प के रूप में झामुमो भी अपनी धाक जमा रही है और यह धाक हवा हवाई नही बल्कि जमीनी संघर्ष के बदौलत ही अपनी लोकप्रियता के ग्राफ को बढ़ाता जा रहा है। और एक मात्र संयोग ही माना जाय कि लोकप्रियता में इनके नेताओ को भाग्य का भी साथ मिलता जा रहा है। अगर इसकी विवेचना करे तो 2008 से पूर्व सरिया एक मात्र पंचायत थी जिसका प्रखण्ड बगोदर हुआ करता था लेकिन सरिया को प्रखण्ड का दर्जा दिए जाने की लड़ाई जारी थी जिसकी अगुआई नेता त्रिभुवन मंडल, शंकर मंडल समेत कई समाजसेवी करते आ रहे थे इसी बीच प्रखण्ड की मांग को लेकर सड़क जाम में तत्कालीन ग्रामीण विकास मंत्री सुधीर महतो एवं विधायक टेकलाल महतो फंस गए जहां वार्ता हुई जिसमें प्रखण्ड बनाने का आश्वासन मि...