गिरडीह, अक्टूबर 22 -- सरिया, प्रतिनिधि। बगोदर विधानसभा भाजपा में बड़े टूट के संकेत मिलने लगे हैं जिसका पहला संकेत कल बुधवार को दिखेगा। सूत्रों की मानें तो बुधवार को कोयरीडीह मंडल यानी सरिया पूर्वी के पार्टी के कई अधिकारी समेत लगभग 500 से अधिक लोग पार्टी के जिलाध्यक्ष के सामने अपना इस्तीफा देंगे। पार्टी में बीते एक सप्ताह से चल रही असंतोष को देखते हुए जिलाध्यक्ष कल कोयरीडीह आएंगे। पार्टी सूत्रों की मानें तो बुधवार को कोयरीडीह में बगोदर विधानसभा के बिरनी, बगोदर, सरिया के छह मंडलों के अध्यक्ष भी कोयरीडीह में मौजूद रहेंगे जिससे साफ संकेत मिल रहे हैं कि जल्द ही पार्टी में भारी टूट सामने आएगी। बताते चलें कि कोयरीडीह मंडल में सरिया शहरी क्षेत्र के साथ 12 पंचायत शामिल है जिसमें बंदखारो, चिचाकी, कोयरीडीह, पूर्णिडीह, कैलाटांड़, पावापुर, बागोडीह, सबलप...