गिरडीह, सितम्बर 17 -- बगोदर, प्रतिनिधि। बगोदर प्रखंड के मंझलाडीह स्थित भगवान विश्वकर्मा मंदिर में विश्वकर्मा समाज के द्वारा धूमधाम के साथ विश्वकर्मा पूजा की जाएगी। यहां 61 सालों से विश्वकर्मा पूजा मनता आ रहा है। पूजा कमेटी के अध्यक्ष गोविंद राणा के अनुसार पूजा की तैयारी पूरी कर ली गई है। मान्यता है कि धर्म शास्त्रों के अनुसार, जब सृष्टि का निर्माण किया गया तो भगवान ब्रह्मा ने धरती की संरचना का कार्य भगवान विश्वकर्मा को दिया था। भगवान विश्वकर्मा ब्रह्मा के सातवें पुत्र कहे जाते हैं। उन्हें दुनिया का पहला इंजीनियर भी कहा जाता है। आज विश्वकर्मा पूजा है। ऐसे में भगवान विश्वकर्मा के पूजन के साथ उनका गुणगान होना चाहिए। इस निमित बगोदर इलाके की बात करें तो प्रखंड क्षेत्र में चार की संख्या में भगवान विश्वकर्मा के मंदिर हैं। प्रखंड के मंझलाडीह में ...