गिरडीह, नवम्बर 18 -- बगोदर, प्रतिनिधि। आपकी योजना, आपकी सरकार आपके द्वारा कार्यक्रम का आयोजन इस बार फिर पंचायत सचिवालयों में आयोजित होगा। इस अवसर पर विभिन्न पंचायत सचिवालय में तय तिथि में शिविर लगाया जाएगा। बगोदर प्रखंड में 21 नवंबर को इसकी शुरुआत दोंदलो पंचायत सचिवालय से होगी और 15 दिसंबर को खेतको एवं पोखरिया में इसका समापन होगा। बीडीओ निशा कुमारी के द्वारा तैयारी की रुपरेखा तय कर ली गई है। किस पंचायत में कब कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा इसकी तिथि भी सार्वजनिक कर दी गई है। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम को लेकर पंचायत सचिवालयों में शिविर आयोजित किया जाएगा एवं जरुरतमंदों से कल्याणकारी एवं विकास योजनाओं का लाभ के लिए आवेदन लिए जाएंगे। बताया कि दोंदलो में 21 नवंबर को, देवराडीह में 22, कुसमरजा में 24, मुंडरों में 25, अड़वारा में 26, कुदर में 27, ...