गिरडीह, जुलाई 11 -- बगोदर। बगोदर प्रखंड क्षेत्र में मांझी हाउस निर्माण होने की संभावना बढ़ गई है। जरमुन्ने पश्चिमी की मुखिया सविता रजक ने इसके लिए पहल की है। मांझी हाउस निर्माण की मांग को लेकर उनके द्वारा सूबे के सीएम और जिले के डीसी को पत्र सौंपा गया था। उनकी मांग पत्र पर प्रशासनिक स्तर पर गंभीरता दिखाई गई है और प्रक्रिया शुरु कर दी है। डीसी के निर्देशानुसार जिला कल्याण पदाधिकारी ने इसके लिए बगोदर सीओ को पत्र जारी कर मांझी हाउस निर्माण के लिए भूमि प्रतिवेदन उपलब्ध कराने को कहा है। पत्र के अनुसार जरमुन्ने पश्चिमी पंचायत के सोनतुरपी के आदिवासी टोला गैडाही में मांझी हाउस का निर्माण किए जाने का प्रस्ताव है। मुखिया सविता रजक ने बताया कि गैडाही में आदिवासियों की अच्छी खासी आबादी है। मगर सरकारी स्तर पर वहां एक भी भवन नहीं है। इससे समाज के लोगों...