धनबाद, नवम्बर 19 -- भौंरा, प्रतिनिधि एनएच फोर लेन के समीप मंगलवार की सुबह करीब सात बजे हुई सड़क दुर्घटना में भौंरा गौरखुट्टी निवासी सब्जी विक्रेता अरुण वर्णवाल के बड़े पुत्र सुमित कुमार (23) की मौत हो गई। बताते चलें की सुमित अपने एक रिश्तेदार की शादी समारोह में गया हुआ था। वहीं से बाइक से मार्केटिंग के लिए अपनी मां बेबी देवी को लेकर बगोदर बाजार जा रहा था। तभी एक वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी। इससे सुमित बीच सड़क पर गिर गया। इस दौरान सुमित पर बड़े कंटेनर चढ़ गया मौके पर ही सुमित की मौत हो गई। आनन-फानन मे लोगों ने मां को अस्पताल पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद बेबी देवी को छुट्टी दे दी गई। पोस्टमार्टम के बाद सुमित को मोहलबनी श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...